न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

बढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण कार्यपालक अभियंता, राजेंद्र प्रसाद गौर ने की अभद्र भाषा का प्रयोग वरीय लेखक सतीश ने की शिकायत।

26

उमर फारूक किशनगंज की एक रिपोर्ट।

किशनगंज:- वरीय लेख लिपिक बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण सतीश कुमार ने राजेंद्र प्रसाद गौड़ पर जाती सूचक शब्द का प्रयोग कर गली गलौज करने की बात कही, श्री सतीश कुमार ने बताया कि मैं दो माह से अवकाश पर था। अवकाश के खत्म होने पर मैं 1 जून 2017 को सुबह 10 बजे योगदान देने हेतु कार्यालय पहुचा तो कुछ ही समय के बाद श्री गजेंद्र प्रसाद गौड़ कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण ने मुझे अपने कार्यालय में बुलाकर जाती सूचक शब्द का प्रयोग कर चमार जाती का प्रयोग कर गली गलौज करना शुरू कर दिया। तरह तरह की धमकी भी देने लगे कि तुम कार्यालय से जल्दी भाग जाओ नही तो तुम्हारा बुरा हाल कर देंगे,और तुम्हे किसी भी रात में नौकरी करने नही देंगे। श्री सतीश ने बताया कि इससे पहले जब मैं अवकाश पर था तो कार्यपालक अभियंता राजेंदर प्रसाद गौड़ ने 29 मार्च 2017 को अपने आवास में बुलाकर मुझसे पचास हजार रुपये की मांग की के तुम मुझे पाचास हजार रुपया दो और तुम चाहो तो मैं तुम्हे और दो माह का छुट्टी दे देता हूं । मैन जब रुपया देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझे धमकी देने लगा कि तुम कैसे नौकरी करते हो मैं देखता हूं । चमार कहिके। दो माह के अवकाश के बाउजूद मुझे प्रताड़ित किया गया । सतीस ने बताया कि मैं इसकी लिखित शिकायत टाउन थाना किशनगंज एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण किशनगंज में की है परंतु अबतक कोई कार्यवाई नही की गई है। क्या छोटे जाती में पैदा होना गलत है ।