न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

पत्रकार पर हमला के विरोध में गोलबंद हुए पत्रकार

45

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड में बीते दिन अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा पत्रकार कुंदन पर हुए जानलेवा हमले को लेकर एवं खगड़िया के कई पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कई संगठनों ने जिला प्रशासन एवं सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त किया मानसी में हुए बैठक मे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मानसी के राजाराम सिंह एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी ने पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर कड़ी निंदा की श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की सम्राज खत्म हो गया चौधरी ने कहा पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमला एवं खगरिया के कई पत्रकारों पर किए गए प्राथमिकी को लेकर हम कड़ी निंदा करते हैं उन्होंने देश के चौथे स्तंभ को प्रहार करना देश में खतरा बताया वहीं उप प्रमुख हीरालाल यादव ने भी पत्रकारों पर हमला को घोर निंदा करते हुए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से जांच कराने की मांग की एवं दोषी के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार ने कहा कि देश के चौथे स्तंभ पर हुए हमला बेहद ही शर्मनाक है इधर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरीय सदस्य सह पत्रकार सिकंदरआजाद वक्त ने कहा कि बीते दिन पत्रकारों पर हो रहे हमला एवं पत्रकारों पर गैर कानूनी तरीके से किए जा रहे प्राथमिकी को लेकर घोर निंदा की श्री भक्त ने कहा पत्रकार देश का सजग प्रहरी होता है एवं देश का आईना होता है अगर पत्रकारों पर हमला होता है देश पर हमला होता है श्री वक्त ने कहा कुंदन, सहित पत्रकार अरूण कुमार वमाॅ ,मोः ईरफान सुयॅनारायण पासवान, अभिजीत सिन्हा पर हुए प्रार्थमिकी स्थानीय प्रशासन की कमजोरी दर्शाता है वही कई पत्रकारों पर बीते दिनो हुए प्राथमिकी को लेकर बिहार सरकार से जांच करने की मांग की वक्त ने कहा पत्रकार हो या पदाधिकारी जिन लोगों का दोष हो सत्त्यता को जानकर कार्रवाई करनी चाहिए वही पत्रकार सतीश रजक, कुमार धनंजय निराला, पप्पू कुमार सुमन , जीतेन्द्र कुमार बब्लू ने भी घोर निन्दा की है।