न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

आईपीएल-10 : अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी

33

मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 10वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की ओर से ओपनिंग करने पार्थिव पटेल व जोस बटलर आए हैं।बटलर को नेहरा ने बोल्ड कर चलता किया। तब क्रीज पर आए रोहित शर्मा। पांचवें ओवर में राशिद खान ने रोहित शर्मा को गुगली से एलबीडब्लू आउट किया। तब नीतीश राणा क्रीज पर आए। दसवें ओवर में पार्थिव पटेल-34 हुड्डा की गेंद पर भुवनेश्वर को केच दे बैठे। तब क्रीज पर पोलार्ड पहुंचे।