न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

ITI केट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न

12

सहरसा: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के 14 परीक्षा केंद्रों पर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2017 संपन्न हो गया. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन ने काफी कड़े इंतजाम किए थे. परीक्षा एक पाली में 11 बजे पूर्वाह्न से 1:15 अपराह्न तक आयोजित हुई. परीक्षा केंद्र के बाहर ही परीक्षार्थियों की पूर्ण जांच कर अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. एडमिट कार्ड, बाॅल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी ले जाने की मनाही थी.परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से गेट के बाहर ही जूता खुलवाया जा रहा था. परीक्षा के लिए आरएम कालेज, बुद्धा पब्लिक स्कूल, एमएलटी कालेज, जिला स्कूल, एकलव्य सेंट्रल स्कूल, रमेश झा महिला महाविद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, बीएस कालेज, एसएनआरकेएस, इवनिंग कालेज, मनोहर उच्च विद्यालय, प्रेमलता अमरेन्द्र मिश्र, आरएम विधि कालेज व रूपवती कन्या उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सदर एसडीओ सौरभ जोरवाल सुबह दस बजे से ही सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे. परीक्षा संचालन पर नियंत्रण रखने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया था जहां आत्मा उप परियोजना निदेशक राजेश कुमार सिन्हा की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.