न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

कैशलेश जागरूकता को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने की व्यापारियों के संग बैठक।

11

वीरपुर। अनुमंडल मुख्यालय वीरपुर स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन के बसमतिया बीओपी प्रभारी सबइंस्पेक्टर अमृत प्रधान ने बीओपी परिसर में कैशलेश जागरूकता को लेकर एक बैठक आयोजित की।कैशलेश को लेकर बसमतिया बीओपी प्रभारी द्वारा बुलाये गए उक्त बैठक में बसमतिया बाज़ार के व्यवसायियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कैशलेश व्यवस्था से व्यापार में होने वाले फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां हांसिल की।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए बौराहा एसबीआई सीएसपी के संचालक विजय कुमार रवि ने उपस्थित दर्जनो व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया कि कैशलेश के फायदे को देखते हुए कैशलेश के प्रति शहरी लोगों का रुझान तो बढ़ रहा है परंतु कस्बों और ग्रामीण इलाकों में इसके तरीके और साधनों की जानकारी के अभाव में लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वास्तव में अगर देश में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देना है तो इसके लिए वे चाहें किसान हों, शिक्षक हों, फौजी हों, प्रोफेशनल हों, नौकरीपेशा लोग हों, व्यवसायी हों या फिर विद्यार्थी हों, सभी को इसके उपलब्ध तरीकों के बारे में जानकारी होने अति आवश्यक है.पूर्व में उपलब्ध कैशलेस पेमेंट के साधनों जैसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का उपयोग लोग केवल बड़े पेमेंट या फिर चुनिंदा जगहों पर करते थे. परंतु अब कैशलेश तरीके के अत्यधिक साधन मौजूद हैं जिससे बड़े लेनदेन से लेकर छोटे यानि एक रुपये का लेनदेन भी डिजिटल पेमेंट से संभव है. रोज के खर्चे जैसे गाड़ी में ईंधन भरवाना, राशन का सामान खरीदना, दूध का पेमेंट और यहाँ तक की स्ट्रीट फ़ूड का पेमेंट और सब्ज़ी की खरीदारी भी डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किया जाना अब संभव हो चुका है।वहीं बीओपी प्रभारी श्री प्रधान ने भी व्यापारियों से कैशलेश के अत्याधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर अपने व्यापार को और समृद्ध बनाने की अपील की।इस बैठक में बसमतिया बीओपी प्रभारी के अलावा बेला बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर सुदेश कर्मकार तीनखंभा बीओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर इसी मौ के साथ-साथ अन्य एसएसबी अधिकारी ने भी व्यवसाइयों से कैशलेश व्यवस्था अपनाने का सुझाव दिया वहीं मदनमोहन गुप्ता राजेन्द्र गोस्वामी धीरज गुप्ता शंकर गुप्ता दीपक भगत सुनील गोस्वामी मोहम्मद सज्जाद हुसैन चंदन कुमार गोस्वामी सेवालाल गोस्वामी मेवालाल गोस्वामी ओम प्रकाश गुप्ता एवं राजीव गुप्ता इत्यादि व्यवसायियों ने भी अपने व्यवसाय को कैशलेस व्यवस्था से जोड़ने की सहमति जताई साथ हीं एसएसबी के अधिकारियों को सहृदय धन्यवाद कहा ।।