न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

कुवरापट्टी गाँव से अपहृत 15 वर्षीय लडकी को पुलिस ने किया बरामद

101

प0 चंपारण बेतिया

योगापट्टी। प0 चंपारण के योगापट्टी प्रखंड के कुवरापट्टी गांव से अपहृत लडकी को पुलिस ने कुवरापट्टी गांव से ही सोमवार की सुबह बरामद कर लिया। योगापट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुवरापट्टी गांव मे छापेमारी कर अपहृत लड़की सुन्दरम कुमारी 16 वर्ष को मुक्त कराया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कुवरापटटी की अपहृत लड़की की मा ज्ञान्ती देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के जीतन महतो , भुषण महतो , सत्या महतो, राजन महतो और शान्ति देवी पर उसकी नाबालिक लड़की सुन्दरम कुमारी की अपहरण  4  जून की शाम घर से कर लेने की प्राथमिकी थाना कांड संख्या  दर्ज 189/2017 दर्ज करायी थी। अपहृत लड़की को 164 के व्यान और मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेज दिया गया। वही आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।