न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

उप प्रमुख ने की मानसी बिडीओ से खुटिया में सड़क निर्माण की मांग

40

खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के खूटिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में अति जर्जर सड़क की मुरम्मती व नवीनीकरण की मांग मानसी उप प्रमुख ने मानसी बीडीओ धनंजय कुमार कोशसोमवार 12 जून को आवेदन दे किया है। जब की बीडीओ अवकाश पर था।श्री यादव ने अपने आवेदन में कहा है ,कि खुटिया पंचायत के वार्ड संख्या 15 में बाढो यादव घर से सुनील यादव घर तक बनी सड़क अति जर्जर हो गई है। सड़क के बीच बीच में बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं। जिस में हल्की बरसात में भी सड़क बीच गड्ढे में बरसाती पानी भर तलाब का रूप ले लेती है। बीते पाँच बर्षो से सड़क बीच गड्ढे हैं या गड्ढे बीच सड़क है पहचाना मुश्किल हो जा रहा है। वहीं अधिक दिनों तक पानी गड्ढे में जमा रहने से बदबू देने लगती है।जो शरांधयुक्त हो वातावरण को भी दूषित कर रहा है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में कहा गया ।परंतु आश्वासन व भरोसा के सिवा आज तक सड़क की स्थिति और वद से बत्तर होती जा रही हैं । जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षित किये जाने पश्चात श्री मान से उक सड़क की जांच पश्चात मुरम्मती की मांग की।