न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

दिन-दहाड़े हथियार के बल पर 40 हजार रूपये की लूट

42

निर्मली (सुपौल) :- थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध सह सड़क पर बेला चैक के समीप ग्राहक सेवा केन्द्र दिघिया के बीसी दीपक कुमार को अपराधियों ने हथियार के बल पर घायल कर सोमवार को दिन-दहाड़े 40 हजार रूपये व दो मोबाईल सेट लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने दीपक को पिस्टल से सर पर वार कर जख्मी भी कर दिया। दिन-दहाड़े लूट की घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर सरकार व पुलिस के विरोध ें जमकर प्रदर्शन किया। मामले की सूचना पर डीएसपी संतोष कुमार व थानाध्यक्ष सरोज कुमार सहित पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। आक्रोशित लोगों को शांत करने उपरान्त फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी अभियान पर निकल पड़ी। जबकि घायल बीसी दीपक कुमार (33) का इलाज पीएचसी निर्मली में चल रहा है। कार्यरत चिकित्सक ने बताया कि जख्मी बीसी के बांह एवं गर्दन पर चोट है। इसके अतिरिक्त सर फटा हुआ है, जिसका इलाज किया गया है। फिलहाल खतरे से बाहर है। जख्मी नगर के वार्ड नं0-06 निवासी है। बीसी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा- निर्मली से दिघिया पंचायत स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालन हेतु 25 हजार रूपये की निकासी कर अपनी मोटरसाईकिल से दिघिया जा रहा था। रास्ते में बेला गांव के निकट पीछे से मोटरसाईकिल पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों ने मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और पिस्टल से मेरे सिर प प्रहार कर नीचे गिराकर जख्मी कर दिया। मेरे पास बैंक के 25 हजार रूपये के अतिरिक्त ग्राहकों के 15 हजार रूपये सहित कुल 40 हजार रूपये था, जो अपराधियों ने लूट लिया। साथ ही मेरे जेब से दो मोबाईल सेट भी लेकर अपराधी चलते बने। घटना को लेकर निर्मली थाना मे आवेदन दिया गया है।