खगड़िया जिले के बलहा में हो रहा शिक्षा का प्रचार प्रसार जगाये जा रहे हैं शिक्षा का ज्योत। “बच्चों के भविष्य सजाने सवांरने के लिये जैसे भी हो उन्हें शिक्षित करना अति आवश्यक हैं ” उक्त बातें मंगलवार को खगड़िया जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष बलवीर चांद ने की बड़ी बलहा के वार्ड संख्या 14 में अवस्थित आँगनबाड़ी केन्द्र में नि:शुल्क शिक्षा कोचिंक सेंटर के दौड़ान कही। उन्होंने अपने अभिभाषण में दौड़ान बच्चों के गारजीयन से मुखातिव हो कहीं । साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक को स्कूल जा कर विद्यालयी व्यवस्था देखने की बात कहीं। वही कमीयां मिलने पर शिकायत करने की बात कही ताकि उस शिक्षक का तबादला हो सकें । साथ ही शौचालय प्रोत्साहन राशि में हो रहे कोताही को उजागर करने की बात आम लोगों से कही ।ताकि उस पर नकेल कसा जा सकें ।वहीं बच्चों को साफ सुथरा कर ससमय यूनिफोर्म में स्कूल भेजने की बात कहीं । वहीं उप प्रमुख हीरालाल यादव ने कहा कि वे जनता मालिक के को हरसंभव सहातया देने को तत्पर रहते हैं । इन दिनों शिक्षा विभाव में हो रहे कागजी को बंद करने की जरूरत है। तभि हम और हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ पायेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि इन दिनों मानसी प्रखंड अफसरशाही व विचौलिये के गिरफ्त में जकड़ा हुआ है। जिस से उन्हें आजाद कराना जनति मालिक का काम है।गर वे नहीं जगेंगे तो प्रखंड गर्त में चला जायेगा। वहीं उन्होंने ने बच्चों को ससमय विद्यालय भेजने की जिम्मेदारी अभिभावकों को सौपी। जब की साहित्यकार सह पत्रकार सिकंदर आजाद वक्त ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिवावक व शिक्षक व छात्र के बीच कैसा संबंध हो बच्चे शिक्षा के प्रति केसे जागृत होने पर बल दिये। वहीं विभागीय जिला सुपरभाईजर मनीष कुमार ने कहा कि बच्चे को संस्था द्वारा नि:शुल्क शिक्षा प्रयि दिन डेढ घंटे दिया जायेगा। वही काॅपी कलम काजज पेंसिल सत्ताहिक रूप से वहीं यूनिफोर्म छ:माह में एक बार दिया जायेगा। यह संस्था को स्थानीय जन प्रतिनिधियों व ग्रामीण बुद्धिजीवीयों से सहयोग का दरकार है। तभि यह सफल हो पायेगा। जिस पर सभी उपस्थितों ने सहमति जताई। जब की स्थानीय पूर्व पंसस गोपाल कृष्ण चौधरी ने ही बच्चों ,अभिभावक व शिक्षक के बीच सामांनजस्य स्थापित करने पर बल दिये। ताकि शिक्षा का अलख जग सकें और बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें ।बताते चले कि बलहा में नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र संख्या 13,14 15 का विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से वार्ड सं 14 आँगनबाड़ी केन्द्र भवन में सहारोह आयोजित कर किया गया। जब कि 01 और 09 केन्द्र का उद्घाटन मटियरवा के समुदायिक भवन में संयुक्त रूप से बलवीर चांद द्वारा फीतावकाट कर किया गया। मौके पर प्रुमुख जिला अध्यक्ष बनेलवीर चांद ने बच्चों बीच टाॅफी बांट उन का हौसला अपजाई किया। मौके पर प्रखंड सुपर भाईजर भूषण कुमार, पंचायत सुपरभाईजर राजीव कुमार , सहकर्मी रवि कुमार, परशुराम , संजीव कुमार व स्थानीय सिकन्दर ठिकेदार , वार्ड सदस्य गुड्डु साह ,हीरा सदा, अनीता देवी,कैलाश कुमार, रविश कुमार, राजो देवी,अराधना देवी रेरूण देवी, रंजीत कुमार, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, चंदन कुमार, रंजन कुमार, सुबोध पासवान, बेबी भारती ,संझूला देवी , रूवी देवी,प्रमिला देवी, गीता देवी,टूना देवी के अलावा निः शुल्क कोचिंग सेन्टर के नव चयनित शिक्षका केन्द्र संख्या 01 की सजनी कुमारी, 9 की बीणा कुमारी 13 की लवली देवी, 14की संगम कुमारी, 15 की ललिता कुमारी व स्थानीय महिला पुरष उपस्थित थे।बताते चलें कि यह नि: शुल्क कोचिंग सेंटर के माध्यम से निहायत गरीब तपके के परिवारों के बच्चों को देहात में ही वेसिक व कम्प्यूटरी शिक्षा दी जायेगी। जिस से गरीब परिवार के बच्चे भी कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।