न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

बैंक का लिंक बाधित रहने से बैंक में कामकाज ठप

39

खगड़िया जिले के मानसी बाजार स्थित यूको बैंक शाखा मानसी का लिंक बाधित रहने के कारण रूपये निकासी व जमा करने वाले खाताधारियों बीच अफरा तफरी रही। वहीं भीषण गर्मी के कारण लोग बैंक शाखा मे ही जेनेरेटर से चालित पखे का हवा लगाने को मजबुर दिखे ।जब की महिलाओं को बैक के अंदर ही फर्स पर बैचेन बैठे देखा गया। बैंक के केशियर शंभु कुमार ने बतायि कि आज 10 बजे से ही लिंक लगातार बिधित रहने से ग्राहकों के साथ साथ बैंक कर्मियों की भी परेशानी बढ गई है। लिंक तो अक्सर जाते आते रहता है ।परंतु आज आग ऊगलती इस गर्मी का आलम ऊपर से लिंक बाधित तो लोग कैसे न हो बैचैन । वहीं मानसी बाजार में दौपहर की धूप के कारण लोगों का सड़कों पर आवाजाही तकरीबन बंद थी। बताते चलें कि तकरीबन सेकेण्ड हाफ में लिंक आया तब तक अधिकांश खाताधारी वापस जा चुके थे। कारण यह भी रहा कि यूको बैंक एटिएम शाखा का सटर खुला तो था ।परंतु वह भी बेकार परा था।