सुमन ठाकुर।
अररिया मंगलवार की देर शाम जोगबनी- कटिहार रेल खण्ड पर जोगबनी से कटिहार की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 55742 डाउन तेज सवारी गाड़ी के चपेट में आने से तीन बाईक सवार की मौत हो गई। सुचना पर जोगबनी रेल थाना के जवान घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान में जुट गई। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार देर शाम करीब 7:45 बजे जोगबनी से कटिहार की ओर जा रही ट्रेन के सम्पर्क में मानव रहित फाटक पिलर संख्या 105/3 केजे 73 इमली गाछ के समीप मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। फ़िलहाल जिआरपीएफ एवं आरपीएफ के जवान शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट समाचार प्रेषक तक शव की पहचान में लगे हुए है।