न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

विकास कार्यों की स्थानीय लोगों को कुछ भी जानकारी नही

18

राजेश कुमार त्रिवेणीगंज सुपौल से:-
त्रिवेणीगंज प्रखंड अन्तर्गत्त सरकारी राशि से पंचायतों में हुए विकास कार्यों की स्थानीय लोगों को कुछ भी जानकारी नही ।अभिकर्ता व पंचायत के मुखिया लोगों को कार्य योजना के बारे में भ्रमित कर बड़ी चालाकी से कार्यों का निपटारा कर अपनी वाह वाही लेते हैं पर कार्य से सम्बंधित शिलापट्ट आधा – अधूरा लगाया जाता हैं ,तभी तो कार्य समाप्ति के कई माह बीत जाने के बाद भी कार्य योजना की लोगों को नही है जानकारी  ।जबकि तमाम सरकारी कार्यारम्भ के समय ही योजना सम्बंधित शिलापट्ट लगाया जाना अनिवार्य है ।अभिकर्ता द्वारा सरकारी कार्यों में इस तरह की लापरवाही बरतना यह दर्शाता है कि कार्य योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है कार्य सम्पादन को कई माह बीत गए पर अभी तक किए गए कार्य स्थल पर पूर्ण शिलापट्ट का नही लिखा जाना इस बात को और भी पुख्ता करते हैं जिसका जीता – जागता सबूत हैं त्रिवेणीगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत थाल्हागढिया दक्षिण पंचायत के वार्ड नं-15 में बनाये गए सड़क का जहाँ पर स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत सेवक व् वार्ड सदस्य के द्वारा पंचायत में तकरीबन तीन माह पूर्व ही पंचायतों के वार्ड नंबर 15 में मिट्टी व् ईट सोलिंग का कार्य कराया गया परन्तु शिलापट्ट आधा – अधूरा लगाया गया वहीँ ग्रामीणो का आरोप है कि मिट्टी व् ईट सोलिंग कार्यों में गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्य कराए गए है जो की हलकी बारिस में ही जगह – जगह ईट सोलिंग ध्यस्त हो गया जबकि बरसात अभी बाकि हैं।