न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

दो सगे भाइयों ने आईआईटी में पास हो बढ़ाया धमदाहा का मान

18

पूर्णिया :- अगर होंसला हो आसमान छूने की तो बड़ी से बड़ी बाधाएं मार्ग को अवरुद्ध नही कर सकती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है धमदाहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कसमरा के दो लाल ने। प्रखंड क्षेत्र के नीरपुर पंचायत अंतर्गत कसमरा गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं कल्पना सिंह के दो पुत्रों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण होकर ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रौशन किया है। बल्कि समूचे प्रखंड क्षेत्र को गौरवान्वित करने का काम किया है। कसमरा गांव के प्रगतिशील किसान ब्रजेश सिंह के छोटे पुत्र नीलेश राठौर ने जहाँ अपने पहले प्रयास में ही जेनरल केटेगरी में1553 रेंक लाया है। वहीं बड़े पुत्र रितिक कुमार ने दूसरे प्रयास में 2837 रेंक लाकर समूचे कसमरा गाँव को चर्चा में ला दिया है। आईआईटी में उतीर्ण हुए दोनों भाइयों ने अपने सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि वह आगे देश सेवा में जाने के लिए प्रयास करेंगे। वही आईआईटी में उतीर्ण होने की जानकारी मिलते ही उसके घरों पर बधाइयां देने वालो का तांता लगा हुआ है। सोमवार की संध्या से मंगलवार के शाम तक समूचे गांव के लोग उसके घर बधाई देने लगातार पहुंच रहे थे। बधाई देनेवालों में कसमरा गांव के पूर्व मुखिया बलभद्र कुमार सिंह, बाँका कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कौशल किशोर सिंह, समाजसेवी नारायण मंडल, किसान नेता शम्भू मंडल सहित दर्जनों लोगों ने उनके आवास पर पहुंच दोनों भाइयों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद देने का काम किया।