न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

ट्रेन से शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

16

चाँदन /बाँका
एक तरफ शराब तस्कर पकड़े जाने के बावजूद भी तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ से थाना प्रभारी राजवर्धन की टीम को एक और सफलता हाथ लगी। राजवर्धन एंड कंपनी ने गुप्त सूचना के आधार पर बाबा धाम से बांका जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया। जिसमें 42 विदेशी शराब की बोतल के साथ उपेंद्र कुमार शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप देखा जा रहा है ।जो ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहा है।चाँदन रेलवे स्टेशन पर पूर्व से ही पुलिस पहुंच कर शराब कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में जुटी थी। जैसे ही जसीडीह से बांका जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रुकी ट्रेन में जाँच शुरू हो शुरू हो गई ।जिसमें एक बोगी से बैग में रखा 42 विदेशी शराब की बोतल चाँदन पुलिस के हाथ लगी ।इस दौरान ट्रेन के माध्यम से शराब लाने वाला उपेंद्र कुमार नालंदा निवासी को पकड़ा गया। शराब कहां ले जाना था ।पुछे जाने पर इस संबंध में थाना प्रभारी ने बतलाया यह अनुसंधान का विषय है।अभी जाँच चल रही है।