न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

कोढ़ा विधानसभा में बिछेगी पूल और सड़कों का जाल :- विधायक

142

कटिहार,कोढ़ा

जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पुल पुलिया तथा सड़कों का जाल बिछेगा। हर ग्रामीण सड़क मुख्य सड़क से जुड़ेगी। स्वीकृत 175 सड़कों का शिलान्यास का कार्य शुरू हो गया है। उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक पूनम पासवान ने रविवार को फलका प्रखंड के मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत पिरमोकाम पंचायत अंतर्गत तेलंगी चौक से बरबरिया जाने वाली पथ में महादलित टोला समीप नव निर्मित पुल का उद्धाघटन के दौरान कही।  इसके अलावा विधायक ने 65 लाख की लागत से गोविंदपुर पंचायत के संथाली टोला वार्ड तीन में एवं भंगहा पंचायत के मॉडल स्कूल जाने वाली सड़क में एवं गद्दी घाट जाने वाली सड़क में नहर पर पुल का शिलान्यास कर योजना का आधारशिला रखी।भंगहा में शिलान्यास के अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुवे कहा की अब विकास की गाडी दौड़ पड़ी है, अब इसे कोई नहीं रोक पायेगा  मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अगवाई में महागठबंधन की सरकार लगातार विकास कर रही है विधायक सुश्री पासवान ने कहा की आगामी वित्तीय वर्ष तक कोढ़ा विधान सभा में एक भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी।आगे उन्होंने कहा की इस वित्तीय वर्ष में 175 सड़को का मंजूरी हुवी है जिस में 70 सड़के फलका में 105 सड़के कोढ़ा में बनेगी । इसके अलावा विधान सभा क्षेत्र में 11 पुलिया तथा करोड़ों की लागत तीन बड़ा पुल की स्वीकृति मिल गई,बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के तर्ज पर विधान सभा के हर चौराहे पर यात्री सेड, चापाकल और शौचालय एवं रोशनी हेतु सौरऊर्जा लाइट लगया जाएगा। वही उन्होंने कहा की भरसीया में साईकिल चौक से बालू टोला तक कच्ची सड़क जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना से बनेगी क्षेत्र के लोगों को इस की मांग काफी दिनों से थे। बिजली की समस्या बहुत जल्द दूर हो जायेगी। बिजली विहीन गाँव में बहुत जल्द बिजली जलेगी।वहीं उन्होंने कहा कि जनता के सुख दुख में हमेशा साथ हूँ। कोई भी समस्या हो आप मुझे याद करें , हरहाल में उसे दूर करने का प्रयाश करुँगी।इस मौके पर कोंग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम राय, उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार ,जिला पार्षद  अंजना देवी, जिला महिला अध्यक्ष किरण पटेल प्रखंड अध्यक्ष मो0 अम्मान ,पूर्व मुखिया उमानाथ पटेल ,राजद अध्यक्ष अनिल यादव,  विधायक प्रति निधि मो०मुख्तार ,अब्दुल कलाम आजाद,अमृत कुमार पटेल ,अमित कुमार मंडल, सहीत सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे