न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

​इफ्तार पार्टी का आयोजन

12

निरंजन कुमार  सिमरी बख्तियारपुर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुमंडल मुख्यालय स्थित ज्ञानस्थली विद्या निकेतन परिसर में द् रमजान के पाक महीनें में रोजेदार भाइयों के लिये इफ्तार पार्टी का आयोजन  किया गया. जिसमे नगर के विभिन मुहल्ले से अल्पसंख्यक समाजके रोजेदारों ने हिस्सा लिया. एक नई मिसाल इन युवाओं के द्वारा समाजिक सोहार्द का बेहतरीन उदाहरण.  इस कार्यक्रम में नगरपंचायत के अल्पसंख्यक समाज के रोजेदारों लोगों की बड़ी तादाद में उपस्तिथि रही. विद्यालय के संरक्षक डॉक्टर प्रिय नंदन प्रसाद ने बताया की इफ्तार पार्टी से जहां रोजेदारों को दावत खिला कर पुण्य मिलता है वही समाज में हिंदू मुस्लिम एकता का भाईचारा बढ़ता है उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय परिसर में दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता रहा है| इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रोजा तोड़ा इस अवसर पर विद्यालय संरक्षण डॉक्टर प्रिय नंदन प्रसाद पीयूष प्रसाद अमन कुमार फिरोज आलम इकराम आलम मेराज नसीम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे