खगड़िया :-
सोमवार 12जून को मानसी प्रखंड मुखिया संघ की बैठक प्रखंड मुखिया अरविंद यादव की में अध्यक्षता उन की मानसी आवास पर आहूत किया गया।जिस में बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार द्वारा अदिलत के फैसला को धत्ता बताते हुए मुखिया के अधिकार को निरस्त कर वार्ड सभा को सौपने व वार्ड विकास समिति द्वारा योजनाओं का संचालन सहित वैधानिक व वित्तीय रूप से वार्ड को सुपुर्द कर देने और मुखिया तथा पंचायत सचिव को योजनाओं का निगरानी करने जैसै अधिकर को देने को लेकर मानसी मुखिया संघ ने गुस्से का इजहार करते हुए कहां कि 13 जून को खगड़िया मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन किया डायेगा। वहीं 22 जून को पटना के कृष्ण मेमोरियल हौल के प्रस्तावित सभा को सफल बनाने को लेकर अपील किया। मौके पर बलहा मुखिया संजीव कुमार ने कहा कि बिहार मुखिया ने पंचायत मुखिया के अधिकारों पर तलवार चलाने का काम कर रहें है । जब खी महेशखुंट पूर्व मुखिया राजेश कुमार ने कहा का वे लोग अपने हकहकूक के लिये उच्चतम न्यायालय तक जायेगा।और अपना हक सरकार से ले कर रहेंगे। इस के लिए बिहार के सभी मुखिया को एक जुट होने की आवश्यकता है। वहीं अरविंद कुमार ने कहा कि अदालत का फैसला का उल्लंघन कर मुख्य मंत्री खुद अदालत बन बैठा जो सरासर गलत है। अलावे सभी उपस्थितों शे बड़ी बाड़ी से अपनी बात रखीं। मौके पर चकहुसैनी मुखिया दीपक कुमार, पूर्वी ठाठा मुखिया प्रतिनिधि बृजानंद प्रसाद यादव , महेशखुंट पूर्व मुखिया मुखिया राजेश कुमार, खुटिया मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह,अमनी पुर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।