न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

श्री-श्री 108 अखिल भारतीय भ्रमण शील भगैत महा-अधिवेशन का तिमाही बैठक।

41

त्रिवेणीगंज सुपौल से राजेश कुमार की रिपोर्ट:-
श्री-श्री 108 अखिल भारतीय भ्रमण शील भगैत महा-अधिवेशन का तिमाही बैठक रविवार को ग्राम-करमेनियाँ त्रिवेणीगंज के प्रांगण में हुई।जिसकी अध्यक्षता उप-महंथ योगेंद्र प्रसाद यादव ने किया।संस्था के सभी सदस्यों तथा मालाधारी ग्रामीण एवं प्रतिनिधि उपस्थित होकर भगैत महा-अधिवेशन को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किये।इस बैठक में डोमी यादव सभापति,ब्रहमदेव यादव सभापति,सिकेंद्र यादव,परमानन्द कुमार ‘पप्पू’,सत्यनारायण यादव,भुवनेश्वरी यादव,पंडित शिवराम आर्य,रामचंद्र यादव,टिटर मेहता,रामप्रसाद मेहता,उमेश सिंह,प्रमोद कुमार आदि सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।