न्यूज़ पोर्टल कैसे बनाये न्यूज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन

प0 चंपारण के भैरोगंज स्टेशन के पास जननायक ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत

41

बेतिया। प0 चंपारण अंर्तगत बीती रात 15212 जननायक एक्सप्रेस से बगहा नरकटियागंज रेल लाइन के भैरोगंज स्टेशन के समीप गिरने से एक ब्यक्ति कि मृत्यू हो गई है।जिसके शव को रेल पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा ले गई है।जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष सुनील द्विवेदी ने बताया कि उक्त ब्यक्ति की पहचान कर ली गई है।वह ब्यक्ति मझौलिया थाना के अहवर शेख निवासी मुरली गिरि का पुत्र अर्जुन गिरि है।जो जननायक से जा रहा था भैरोगंज के पास ट्रेन के नीचे आने से कटकर उसकी मृत्यु हो गई है। उसके परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है।